बाल अधिकारों को लेकर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में बुधवार को बाल अधिकारों को लेकर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।इस कार्यशाला का आयोजन वासु राय इनीशिएटिव फाउंडेशन दिल्ली व विद्या विहार शिक्षा समिति सोलन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।इस कार्यशाला का आयोजन शेयरिंग कंपैशन एंड रियलाइजिंग इंडिया थीम के अंतर्गत किया जा रहा है।इस पांच दिवसीय कार्यशाला में ताइवान से आए स्वयंसेवी विद्यार्थी विद्यालय के विद्यार्थियों को बाल अधिकारों,बाल यौन शोषण के विरुद्ध अधिकार,बाल तस्करी के विरुद्ध बचाव,नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करेंगे।कार्यशाला के आरंभ से पूर्व विद्यालय प्रांगण में वासु राय इनीशिएटिव फाउंडेशन के मुख्य वासु राय उनकी जीवनसाथी चेतना शर्मा उनकी सांस व ताइवान से आए सभी विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने वासु राय व ताइवान से आए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को अति महत्वपूर्ण बातें सीखने को मिलेगी।इस अवसर पर सीडीपीओ अर्की विनोद गौतम भी उपस्थित रहे।कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के समस्त अध्यापक, प्राध्यापक,एसएमसी प्रधान रूपचंद व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
