युवाओं के लिये व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कैरियर काउंसलिंग शिविर का किया गया आयोजन
जिला रोजगार अधिकारी हंस राम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एव रोजगार विभाग, बिलासपुर की ओर से 29 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के सन्दर्भ में युवाओं के लिये व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि विभिन्न विभाग से आये हुए विभागाध्यक्षों ने छात्रों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसमें 150 छात्रो ने भाग लिया। इन युवाओं को विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही उपयोगी योजनाओं व छात्रों को भविष्य निर्माण के बारे में परामर्श दिया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्या नीरज पालीवाल का शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर वेटेनरी अधिकारी पशुपालन डॅा0 विकास कौशल, उद्यान विकास अधिकारी मोनिका कपिल, विषय विशेषज्ञ कृषि विभाग राजेन्द्र कुमार, जिला संयोजक उच्च शिक्षा राजमति कौशल, निदेशक आर.सेटी. यू.को. बैंक बी.के. धीमान, सह-संयोजक हिमाचल कौशल विकास निगम कुमार गौरव, उद्योग विकास से श्रवण कुमार, विषय विशेषज्ञ स्वास्थ विकास विजय कुमारी, अधीक्षक राजेश मैहता, यंग प्रोफेशनल जिला रोजगार कार्यालय भूपेश शर्मा उपस्थित रहे।
