गुरुकुल इंटरनैशनल स्कूल में बसंत पंचमी की रही धूम
( words)
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गुरुकुल इंटरनैशनल सी० से० स्कूल में प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर स्कूल के निर्देशक सुनील गर्ग शिक्षक वर्ग तथा छात्रों द्वारा धूप दीप, पुष्प अक्षत आदि से विद्या दायिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। प्रधानाचार्य ने दसवी तथा बारहवीं के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आने वाली परीक्षा के लिए उन्हें कड़ी महनत के साथ साथ माँ सरस्वती का आशीर्वाद भी प्रदान करना चाहिए। इस सत्र में गुरुकुल स्कूल प्रत्येक क्षेत्र में ऊँचाइयों को छूए इसी प्रार्थना के साथ सभी ने माँ सरस्वती की आरती गाई साथ ही मीठे चावल का भोग लगा कर सभी को चावल वितरित किये गए।
