वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में मनाया गया शहीदी दिवस
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। प्रातः काल की सभा में जागृति कपिल ने इस उत्सव के बारे में विद्यालय परिवार को बताया की माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है,इसी दिन संगीत का प्रकाटोत्सव हुआ। इस पर्व के आते ही प्रकृति में परिवर्तन शुरू हो जाता है,चारों और फूल खिल जाते हैं,वनस्पतियों में नए रस का संचार हो जाता है। इसके साथ-साथ एनएसएस यूनिट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।सत्य व अहिंसा से ही इन्होंने आजादी दिलाने के लिए योगदान दिया। इनकी पुण्यतिथि कुष्ठ रोग दिवस के रूप में मनाई जाती है। कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद ने अपने संबोधन में बताया कि इस रोग को कोट भी कहा जाता है,अब इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी से किया जाता है। महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों से बड़ी सहानुभूति रखते व इनकी सेवा भी करते थे,इसलिए इनकी पुण्यतिथि कुष्ठ रोग दिवस के रूप में मनाई जाती है। महात्मा गांधी को याद करते हुए व श्रद्धांजलि देते हुए पूरे विद्यालय परिवार ने मौन रखा। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समस्त विद्यालय परिवार को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी व राष्ट्रपिता के गुण,सत्य,अहिंसा आदि को ग्रहण करते आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
