नौणी विवि में उद्यमिता पर प्रशिक्षण शिविर संपन्न
डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए उद्यमिता पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य उन उद्यमियों को विकसित करना है जो कृषि व्यवसाय और ग्रामीण उद्यमों के क्षेत्रों में रोजगार पैदा कर सके। प्रशिक्षण में सिरमौर जिला के बीस युवाओं ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा के पूर्व निदेशक डॉ ओपी शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि किसानों के उद्यमशील विचारों को विकसित करना और उन्हें सर्वोत्तम तकनीकी संसाधन उपलब्ध करना महत्वपूर्ण है। व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर डॉ केके रैना ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण युवाओं के व्यावसायिक विचारों को आगे ले जाने और सीखने का माहौल प्रदान करते हैं। व्यवसाय प्रबंधन विभाग किसानों के कल्याण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और यह कार्यक्रम इन प्रशिक्षणों की श्रृंखला में दूसरा है। प्रशिक्षण का समन्वय विभाग की संकाय नीना घोंगरोकता द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में विभाग के संकाय और छात्रों ने भी भाग लिया।
