डे केयर सेंटर खुशी द्वारा सेवानिवृत हो रहे जिला कल्याण अधिकारी सम्मानित
स्वर्ण एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर ट्रस्ट (सेवा) के सौजन्य से सोलन शहर में वृद्ध महिलाओं की देखभाल के लिए चलाए जा रहे डे केयर सेंटर ‘खुशी’ में आज बुजुर्ग महिलाओं द्वारा सोलन के जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर को उनकी सेवानिवृति की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के सचिव एवं विशेष सचिव कृषि राकेश कंवर एवं उनकी धर्मपत्नी सुप्रसिद्ध लेखिका मीनाक्षी चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राकेश कंवर ने इस अवसर पर कहा कि बीएस ठाकुर ने सोलन में जिला कल्याण अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए न केवल विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया अपितु जिला के वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए वे सदैव तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि खुशी डे केयर सेंटर की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने और यहां बुजुर्ग महिलाओं की सहायता के लिए बीएस ठाकुर ने सदैव प्रशंसनीय कार्य किया। विशेष सचिव कृषि ने कहा कि जीवन की संध्या में पहुंचे वृद्धजनों ने अपने सम्पूर्ण जीवन में विभिन्न कार्यों का अनुभव प्राप्त किया है। इनका यह अनुभव जहां उनके परिवार की अमूल्य धरोहर है वहीं इससे युवा पीढ़ी विशेष रूप से लाभान्वित हो सकती है। उन्होंने कहा कि अनुभव से प्राप्त सीख जटिल से जटिल समस्याओं को पलभर में हल करने का सरलतम साधन है। उन्होंने खुशी डे केयर सेंटर में आने वाली सभी बुजुर्ग महिलाओं से आग्रह किया कि वे अनुभव से प्राप्त अपने ज्ञान को युवाओं के साथ सांझा करें। प्रख्यात लेखिका मीनाक्षी चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि डे केयर सेंटर खुशी ऐसा पहला केंद्र है जो पूर्ण रूप से बुजुर्ग महिलाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि गत 05 वर्षों में इस केंद्र से सोलन की अनेक बुजुर्ग महिलाएं किसी न किसी रूप में जुड़ी रही हैं। यह केंद्र जहां समाज की रीढ़ कही जाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को गुणवत्तायुक्त समय बिताने के लिए मंच प्रदान करता है वहीं इसके माध्यम से इनकी अनेक समस्याओं का समाधान भी होता है। उन्होंने कहा कि खुशी डे केयर सेंटर में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की महिलाएं बातचीत के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी भी रहती हैं। यह सेंटर वृद्ध महिलाओं को अनुभव सांझा करने का सशक्त मंच उपलब्ध करवाता है। रविवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिनों में सेंटर प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक खुला रहता है। महिलाओं की देखभाल के लिए सेंटर में कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सेंटर वर्ष, 2007 से पंजीकृत सेवा ट्रस्ट महिलाओं को स्तन कैंसर और इसके इलाज के विषय में जागरूक करने के साथ-साथ अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारियां उपलब्ध करवाता है। 31 जनवरी, 2020 को सेवानिवृत हो रहे जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर ने कहा कि समाज की बुजुर्ग महिलाओं से प्राप्त सम्मान उनके लिए अमूल्य है और वे इसे ताउम्र याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में कार्यरत विभिन्न उपायुक्तों विशेषकर राकेश कंवर के सुयोग्य मार्गदर्शन में जिला के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश में सोलन जिला हिमाचल का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पूर्ण रूप से डाकघर के खातों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वे सदैव समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं खुशी डे केयर सेंटर की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीएस ठाकुर से 35 वर्षों से अधिक की सरकारी सेवा के उपरांत 31 जनवरी, 2020 को सेवानिवृत हो रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
