घनागुघाट ग्राम पंचायत में मनाया गया कुष्ठ रोग निवारण दिवस
घनागुघाट ग्राम पंचायत में प्रधान धनी राम रघुवंशी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। वहीँ बैठक में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में आयोजित किया गया। पंचायत प्रधान धनी राम रघुवंशी ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि जिस प्रकार हमने अपनी पंचायत को चेचक और पोलियो रोग से मुक्त कर दिया है उसी प्रकार अब हमे इस पंचायत को कुष्ठ रोग से भी मुक्त करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव गांव में कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं और कुछ रोग के लक्षणों से अवगत करवा रहे हैं यदि किसी भी व्यक्ति को किसी संदिग्ध कुष्ठ रोगी का पता चलता है तो वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। इस दौरान पंचायत प्रधान धनी राम रघुवंशी ने उपायुक्त सोलन का संदेश पढ़कर सुनाया व उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई इस अवसर पर आशा वर्कर गीता देवी,हीरादेई,पंचायत सचिव बलदेव ठाकुर,जोगिंदर,जगदीश, कमलेश कुमार,हेमन्त कुमार,ज्ञान चंद,प्रेम चंद उपस्थित रहे।
