तहसीलदार बिझड़ी प्रेम सिंह भाटिया हुए सेवानिवृत्त
तहसीलदार बिझड़ी प्रेम सिंह भाटिया 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। सेवानिवृति के अवसर पर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार की मौजूदगी में तहसील स्टाफ़ व अन्य लोगों द्वारा उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। प्रेम सिंह भाटिया बिझड़ी से पहले जिला बिलासपुर के कौल डैम में फरबरी 2012 से बतौर नायब तहसीलदार अपनी सेवायें दे रहे थे ।पांच वर्ष चार महीने नायब तहसीलदार के रूप में सेवाए देने के बाद उन्हें तहसीलदार प्रमोट करके बिझड़ी तहसील का कार्यभार सम्भालने की जिम्मेवारी मिली थी । प्रेम सिंह भाटिया नें 1982 से पटवारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था ।पटवारी की नौकरी करने के साथ साथ ही उन्होंने अपनी पढाई इग्नू के माध्यम से जारी रखी तथा 1989 में वे कानूनगो के रूप में सेवाए प्रदान करने लगे भाटिया नें अपने सम्बोधन में कहा कि सेवाकाल के दौरान उन्हें ढट्वाल के लोगों का भरपूर सहयोग व प्यार मिला जिसके वे सदैव आभारी रहेंगे।
