वाल्मिकी समुदाय की समस्याओं के निवारण के लिए बैठक का आयोजन
बिलासपुर में उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में वाल्मिकी समुदाय की समस्याओं के निवारण के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला वाल्मिकी सभा बिलासपुर की ओर से प्रधान अशोक कुमार मौजूद रहे। प्रैस को जारी बयान में प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही वाल्मिकी समुदाय की दिक्कत एवं परेशानियों के समाधान को लेकर उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर से समय की मांग की थी जिसके तहत इस बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में वाल्मिकी समुदाय के लोगों के पास रहने के लिए जमीन तक नहीं है, उन्हें नियमानुसार भूमि अलाट की जाए तथा राजस्व रिकार्ड में भी जोड़ा जाए। उन्होंने बताया इस समुदाय के लोगों को जाति और हिमाचली प्रमाणपत्र बनाने में परेशानियों से जूझना पड़ता है, बिना इसके लोगों को सरकार की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच होनी चाहिए। उन्होंने
कहा कि इस समुदाय से एक परिवार ऐसा भी है जो भाखड़ा विस्थापित होने के साथ भूमिहीन भी है। किराए के मकानों में अपना जीवन यापन कर रहे इस परिवार को कम से कम दो बिस्वा भूमि प्राथमिकता के तौर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समुदाय के जो लोग किराए पर रह रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से भूमि प्रदान की जाए ताकि वे अपना मकान बनाकर जीवन जी सके। इसके अलावा सफाई कार्य का निजीकरण बंद होना चाहिए व ठेका प्रथा पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। अशोक कुमार ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बिलासपुर में बन रहे एम्स प्रोजेक्ट में वाल्मिकी समुदाय के पढ़े लिखे युवक एवं युवतियों को भी प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाए। उन्होंने बताया कि उपायुक्त बिलासपुर ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
