नालागढ़ में आशा कार्यकर्ताओं के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण व शहरी आशा कार्यकर्ताओं के लिए 05 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सोलन जिला के नालागढ़ में आरंभ हुई। 07 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केडी जस्सल ने किया। इस अवसर पर डॉ. केडी जस्सल ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का गांव एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण कार्यक्रम, जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम धात्री व गर्भवती महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में आवश्यक सहायता प्रदान करने और स्वास्थ्य की देखभाल से संबंधित अन्य कार्यक्रमों में सहायता देने में अहम भूमिका रहती है।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम चरण में मॉडयूल-6 के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्य तथा उसके निष्पादन के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में में स्वास्थ्य खंड नालागढ़ सहित सायरी, अर्की, चंडी, धर्मपुर तथा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के आशा कार्यकर्ता भाग ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को सुचारू रूप से गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी आशा कार्यकर्ता अपने कार्य को कुशलतापूर्वक करने में सक्षम होंगी तथा दूरदराज क्षेत्र तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में सहायक होंगी। इससे न केवल संबंधित लाभार्थियों को लाभ पहुंचेगा अपितु सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षक इंद्र कुमार पुंडीर तथा इंदिरा पुंडीर ने आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार माता व शिशु की देखभाल की जाती है। इस अवसर पर आशा समन्वयक एवं स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल, विभिन्न चिकित्सा खंडों की आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
