प्राथमिक पाठशालाओं के जल्द से जल्द भरे जाएं चतुर्थ श्रेणी के पद
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड धुन्दन की आमसभा और मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला धुन्दन में अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। संघ की आम सभा के साथ महिला विंग को भी शपथ ग्रहण करवाई गई। महिला विंग के अध्यक्ष के रूप में मीरा कौशल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता गौतम,महासचिव चंपा देवी तथा संरक्षक जयमाला शर्मा,पूर्णिमा शर्मा व सीता शर्मा ने शपथ ली। संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने सभी मनोनीत सदस्यों का संविधान के अंतर्गत शपथ दिलाई। संघ अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा संगठन है,जो शिक्षकों के हितों के साथ शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। खंड अध्यक्ष ने सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें संघ तथा शिक्षा क्षेत्र के प्रति सदैव निष्ठावान रहने की सलाह दी। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्राथमिक पाठशालाओं के चतुर्थ श्रेणी के पद जल्द से जल्द भरे जाएं,उन्होंने जेबीटी अनुबंध अध्यापकों को नियुक्ति की तिथि से 10300-34800 का वेतनमान और वरिष्ठ लाभ 1996 के अनुबंध अध्यापकों का लंबित वित्तीय लाभ,सभी प्राथमिक पाठशाला में एक मुख्य शिक्षक पद सृजित करना,प्राथमिक सहायक अध्यापकों का नियमित करना,सभी शिक्षा खंडों में खंड सहायक बीईईओ का पद सृजित करना आदि मांगे सरकार के समक्ष रखी। इस अवसर पर संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,संरक्षक बृजलाल पंवर,प्रवक्ता विजय शर्मा,भंडार नियंत्रक चेतराम,संगठन मंत्री भजन शर्मा महासचिव ज्ञान ठाकुर,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम भारद्वाज,मुख्य सलाहकार रोशन ठाकुर,श्याम गौतम,सुखराम,जोगिंदर सिंह,हंसराज,कपिल,मदन मोहन,रतिराम,नरेश कौंडल,प्रदीप चंदेल सहित लगभग 70 अध्यापक उपस्थित रहे।
