ब्रह्मनंद करेगें राष्ट्रीय पैन्शनर महा संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता
राष्ट्रीय पैन्शनर महा संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय प्रथम बैठक 8 फरवरी को बिलासपुर में धौलरा विश्राम गृह में सुबह 11 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मनंद करेगें और रास्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे यंहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि इस बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारणी के प्रदेश सदस्य भाग लेगें। शर्मा ने कहा कि गत 22 दिसंबर 2019 को पालमपुर में हुई राष्ट्रीय बैठक में पैन्शनरो की प्रमुख मांगो के बारे मेँ पारित किये गये प्रस्ताव पर चर्चा की जायेगी। तथा उस सम्मेलन में मुख्य मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप फरवरी में पैन्शनरो के लिये राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति का गठन कर बैठक आयोजित करने की मांग की जायेगी। ताकी उनकी प्रमुख मांगो पर सरकार के साथ विस्तृत चर्चा की जा सके। बैठक में अन्य संगठनात्मक विषयो पर चर्चा करके आगामी प्रारुप तैयार किया जायेगा। सभी सदस्यों से बैठक में पहुंचने की अपील की गई है।
