हादसे की शिकार नैनो, एक की मौत
( words)
दाड़लाघाट के गाँव फलोदन में सोमवार को वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ। सूचना मिलने पर प्रभारी थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित गाँव फलोदन में पहुंचा जहाँ पर दिवाकर सेन पुत्र केशव राम गांव बस्याणा जिला सोलन व मनसाराम उप प्रधान ग्रांम पंचायत चाखड अन्य लोगों सहित उपस्थित रहे। HP-11-9799 रंग सफेद नैनो कार, करीब 300 मीटर नीचे गिरी हुई पाई गई तथा कुछ फासले पर एक व्यक्ति जिसके मुंह पर घाव व खून जमा हुआ था मृत हालत में पड़ा पाया गया। बताया गया कि उक्त कपिल इस हादसे की गिरफ्त हुई नैनो कार का चालक था। यह हादसा कार की गति पर नियन्त्रण न रख पाने व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है। जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
