युवा क्लब कंधर मांगल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
युवा क्लब कंधर मांगल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि मांगल कांग्रेस के महासचिव राकेश चौहान और समाजसेवी गीताराम ठाकुर विशेष अतिथि रहे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 31 जनवरी 2020 को वरिष्ठ समाजसेवी होशियार सिंह ने किया। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 15 से 16 टीमों सहित जिला सोलन, मंडी, बिलासपुर की टीमों ने भाग लिया। लगातार चार दिनों से चले इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सुई सुरहाड़ व माहूनाग बाड़ू की टीम ने प्रवेश किया। फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को मुख्य अतिथि ने अपनी शुभकामनाएं दी और टॉस सुई सुरहाड़ की टीम ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। फाइनल मैच में समय कम होने की वजह से दोनों टीम कप्तानों की रजामंदी से मैच को 8-8 ओवर का रखा गया, जिसमें माहूंनाग बाड़ू ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 77 रन बनाए। जिससे सुई सुरहाड़ की टीम ने 6।5 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया। इससे पहले मुख्य अतिथि चौहान कृष्णा, राकेश चौहान और गीता राम को टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चौहान कृष्णा ने सभी उपस्थित जनता का और युवा क्लब कंधर मांगल का धन्यवाद किया की उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें न्योता दिया व इतना सम्मान दिया। मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वो अपने आप को फिट रखने के लिए हर प्रकार के खेलों का हिस्सा बने और नशे से अपने आप को दूर रखें।मुख्य अतिथि और क्लब के सदस्यों ने फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाये और प्रतियोगिता में सुई सुरहाड़ के कैलाश कुमार को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चौहान कृष्णा, राकेश चौहान और गीता राम ठाकुर ने विजेता टीम सुई सुरहाड़ को 9100 सो रुपये नगद और विजेता ट्रॉफी प्रदान की। वही उपविजेता टीम को 6100 रुपए नकद और रनरप की ट्रॉफी प्रदान की। इस विशेष मौके पर मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा ने अपनी नेक कमाई से क्लब को 5100 रुपए की धनराशि युवा क्लब को इस सफल क्रिकेट आयोजन के लिए दी और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता करवाते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा, मांगल कांग्रेस के महासचिव राकेश चौहान, समाजसेवी गीताराम ठाकुर, सोमदत्त अवस्थी, कमल सेन, अतुल वर्मा, राहुल अवस्थी, अंकित अवस्थी, राकेश सेन, सतीष कुमार, आशीष कुमार सहित क्लब के समस्त सदस्य, स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों से आये बहुत से युवा भी उपस्थित रहे।
