रत्तन तनवर बने हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटिड पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटिड पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की मासिक बैठक जय प्रकाश शर्मा राज्य संयुक्त सचिव और लक्ष्मी रमन शर्मा जिला महासचिव सोलन की अध्यक्षता में हुई, बैठक में अस्थाई कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रत्तन तनवर को इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त जगदीश चन्द चन्देल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश नाथ कश्यप महा सचिव, दलबीर सिंह संयुक्त सचिव,परस राम कश्यप कोषाध्यक्ष, ई आर पी तनवर सलाहकार, ई रुपिंद्र कौशल लेखा परीक्षक व नन्द लाल कँवर को प्रैस सचिव तथा ई डी आर चौहान, ओ पी भारद्वाज, राम दयाल तनवर, राम प्रकाश ठाकुर, देवी सिंह तनवर व रमेश कुमार चौधरी को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी के गठन में दिए गए सहयोग के लिए सभी उपस्थित सदस्यों की भावनाओं का आदर करते हुए कहा कि पेंशनर्ज के किसी भी कार्य को करवाने के लिए संस्था सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की तथा सोलन से आए हुए अतिथियों का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाने व एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत करवाने के लिए धन्यवाद किया।
