डॉ शिव कुमार ने कुनिहार में थाना खुलने पर दी सभी को बधाई
जब तक समाज रहेगा, तब तक अपराध रहेगा, लेकिन पुलिस व आम लोगों के सहयोग से किसी भी तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। यह शब्द आज कुनिहार के श्यावां में कुनिहार थाना के नए भवन में स्थानांतरित होने पर अतिरिक्त अधीक्षक सोलन डॉ० शिव कुमार ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। थाना कार्यालय का विधिवत उद्धघाटन रिबन काट कर व परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना व हवन करके हुआ। इस दौरान थाना के अंतर्गत आने वाली सभी 14 पंचायतों के प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने भाग लिया। एसएचओ जीत सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी का इस अवसर पर पहुंचने पर स्वागत व आभार प्रकट किया व कुनिहार थाना के पिछले दो महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा। इस दौरान कुनिहार पंचायत के प्रधान देवेंद्र ठाकुर व भाजपा मंडल अध्यक्ष डी के शर्मा ने अपने विचार रखे। डॉ० शिव कुमार ने कुनिहार में थाना खुलने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुनिहार क्षेत्र जिला सोलन का दिल है व इस क्षेत्र की प्रगति को देखते हुए यंहा थाना खुलने की बहुत जरूरत थी। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में केरल राज्य के बाद हिमाचल पुलिस दूसरे स्थान पर सर्वश्रेष्ठ दर्जा रखती है। विभाग ने नशे के खिलाफ स्पेशल मुहिम छेड़ रखी है, जिसमे चिट्टा व अन्य मादक पदार्थो के सेवन के खिलाफ विभाग लोगो को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं सहित आम लोगो को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन मादक पदार्थो के सप्लायरों में 13 विदेशी नागरिकों को भी सोलन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आज चिट्टा गावं गावं तक पहुंच चुका है व युवा वर्ग इस नशे में उलझता जा रहा है। उन्होंने कुनिहार पुलिस थाना के तहत आने वाली 14 पंचायतों के लोगो से आह्वाहन किया कि वे बाहरी राज्यो के कामगारों सहित सभी उन लोगो का पंजीकरण थाना में अवश्य करवाये, जिन्हें उन्होंने कमरे किराए पर दिए है।उन्होंने बताया कि कुनिहार थाना के लिए एक वाहन दे दिया गया है व जल्द ही बाइक भी थाने में उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस दौरान डी के शर्मा मंडल अध्यक्ष, इन्द्र पाल शर्मा, सुरेश जोशी, सुमित मित्तल, नीरज ठाकुर, धनी राम तनवर, जगदीश अत्री, दौलत राम चौधरी नायब तहसीलदार, प्रतिभा कंवर, कौशल्या कंवर, ललित मोहन, देवेंद्र ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, टीसी गर्ग, गोपाल शर्मा दलीप पाल , राजीव शर्मा, आर पी जोशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
