"रोजी-रोटी बचाओ अभियान" किया जाएगा शुरू!
बुधवार को दी ट्रक ऑपरेटर संघर्ष एवं कल्याण समिति मांगल (बागा) की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अजीत सिंह सेन द्वारा की गई। बैठक में अल्ट्राटेक कंपनी बागा एवं स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों के मध्य माल ढुलाई को लेकर उत्पन्न गतिरोध पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस ज्वलंत परिस्थिति पर अपने विचार रखे। अंत में यह निर्णय लिया गया कि अल्ट्राटेक कंपनी के अड़ियल एवं तानाशाही रवैए के चलते ही यह गतिरोध बरकरार है और इसके निराकरण हेतु प्रशासनिक एवं राज्य सरकार के स्तर पर मध्यस्थता आवश्यक है। जहां एक और अल्ट्राटेक कंपनी प्रशासनिक स्तर पर माल ढुलाई सबंधित गलत आंकड़े पेश कर रही है और साथ ही साथ शीर्ष प्रशासनिक स्तर पर भी स्थानीय जन समुदाय की गलत तस्वीर पेश कर रही है। वहीं दूसरी और असहाय एवं लाचार ट्रक ऑपरेटर कंपनी की तानाशाही के फलस्वरूप अपनी गाड़ियों को फाइनेंसरों द्वारा जब्त किए जाने की कगार पर है। मौजूदा परिस्थिति को मध्य नजर रखते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि अगर कंपनी लिखित अनुबंध अनुसार माल ढुलाई बहाल नहीं करती है तो एक व्यापक "रोजी-रोटी बचाओ अभियान" शुरू किया जाएगा जिसमें सभी स्थानीय एवम दाड़लाघाट,बरमाणा के हित धारकों को भी शामिल किया जाएगा।
