किन्नर कैलाश स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़
5 फरवरी 2020 को नोनी के ग्राउंड में किन्नर कैलाश स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा Late T.S NEGI की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ किया गया इसी के साथ साथ वॉलीबॉल व बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जा रहा है। किन्नर कैलाश स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैप्पी ने बताया कि यह टूर्नामेंट कई वर्षों से कराया जा रहा है और इस वर्ष भी बढ़-चढ़कर इसमें टीमें भाग ले रही हैं जिसमें विजेता टीम को ₹15000 का नगद इनाम व उपविजेता टीम को 7000 का नगद इनाम व ट्राफी दी जाएगी। टूर्नामेंट का आगाज़ मुख्य अतिथि के रूप में संदीप ठाकुर जिला युवा इंटक अध्यक्ष ने किया व उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर अंकुश सूद मौजूद रहे व विकी अनहोत एवं सचिन ग्रोवर भी रहे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में बढ़ती नशे को रोकना व युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के प्रति उत्साहित करना है।
