कुनिहार में कोहरे का कहर
चारो तरफ से पहाड़ियों की गोद में बसे कुनिहार क्षेत्र में गर्मी में जहाँ अत्यधिक गर्मी पड़ती है तो वहीं सर्दी के मौसम में लोगों को अत्यधिक सर्दी का सामना करना पड़ता है। आजकल भी अन्य क्षेत्रों की तुलना में क्षेत्र में जहाँ लोगों को अत्यधिक ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इस बार क्षेत्र में पंजाब व दिल्ली की तरह पड़ रही अत्यधिक धुंध ने लोगों को काफ़ी परेशान कर रखा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह लगभग 5 बजे से सुबह 9 -10 बजे तक यह धुंध छाई रहती है। लोग इस धुंध से बचने के लिए मुंह बांधकर घरों से निकलते है। सुबह भी वाहन चालकों को वाहनों की लाईट जलाकर बड़ी सावधानी से चलना पड़ रहा है। आम लोग व स्कूली बच्चे भी इस पड़ रही धुंध से खासे परेशान है। प्रवीण कालिया, कर्मचन्द, अनिल गर्ग, सुरेश जोशी, कुलदीप आदि लोंगो का कहना है कि क्षेत्र में ठण्ड तो पड़ती ही है लेकिन इस बार पड़ रही धुंध से काफ़ी परेशानी हो रही है और इसके कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि आने वाले सालों में इस धुंध का खतरा अधिक बढ़ने की चिंता है जिसके लिए अभी से विचार करने की आवश्यकता है।
