ग्राम पंचायत दिग्गल तथा बधोखरी में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा भूमि एवं जल को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पॉलीथीन के साथ-साथ एक बार प्रयोग होने वाले अन्य गैर जीव अनाशित वस्तुओं जैसे कि थर्मोकॉल कप एवं प्लेट इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर अभी तक जुर्माने के रूप में 55 लाख रुपए वसूले गए हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत दिग्गल तथा बधोखरी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में दी गई। लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार ने केवल एक बार प्रयोग होने तथा पुनः चक्रित न हो सकने वाले पैकेजिंग प्लास्टिक को पंजीकृत कूड़ा बीनने वालों व स्थानीय परिवारों से खरीदने की योजना भी लागू की है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1055 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा खरीदा गया है। यह प्लास्टिक कचरा 75 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदा जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने दैनिक उपयोग से प्लास्टिक को बाहर करें और हिमाचल के पर्यावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सहयोग दें। इन ग्राम पंचायतों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि हिमाचल में बेहतर औद्योगिक निवेश आकर्षित करने और प्रदेश के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक पैमाने पर निवेश करने की दिशा में सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। उद्योगों के लिए पर्यावरण मंजूरी की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है तथा आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाईन कर दिया गया है। कलाकारों ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद पैंशन के रूप में 3,000 रूपए प्रतिमाह प्रदान करने का प्रावधान है। योजना के तहत अब तक 33078 कामगारों का पंजीकरण किया गया है। कलाकारों ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत असंठित क्षेत्रों में काम करने वाले पेंशन प्राप्त सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से अगर कोई जुड़ना चाहता है तो उसकी आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कलाकारों ने योजना का लाभ उठाने के विषय में आमजन को विस्तृत जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800-267-6888 पर संपर्क किया जा सकता है।
कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत करवाया। कलाकारों ने बताया कि परिवार भी तभी संपन्न होंगे जब हमारा प्रदेश और देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। इसके लिए हमारे युवाओं का पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब युवा शक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सके। कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, सहारा योजना, जल से कृषि को बल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस नवीकरण योजना तथा जननी सुरक्षा योजना की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दिग्गल के वार्ड सदस्य सुखराम, किशन दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड सदस्य शमशेर सिंह, रीता देवी, राजेंद्र कुमार, ग्राम सुधार सभा बधोखरी के प्रधान रामलोक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
