इलाके को पानी सप्लाई करने वाले गांव के लोग पानी देखने को भी तरसे
कुनिहार के कोठी गांव के बीस परिवार अब अपनी पुकार किसे सुनाऐ क्योंकि वे लोग 4.11.2018 को कुनि्हार में आयोजित जनमंच, 25.01.2019 को कुनिहार मे मुख्यमन्त्री के आगमन और 26.12.2019 को Xen.IPH ARKI को लिखित में अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन विभाग के अधिकारियों के कान पर अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है़।सप्लाई टैंक से मात्र 250 -300 मीटर की दूरी पर स्थित इन परिवारों को विभाग ने 3 किमी घुमावदार लाईन से जोड़ रखा है।इन घरों का ऊंचाई पर स्थित होना इन्हें अभिशाप सिद्ध हो रहा है क्योंकि पानी GRAVITY में चला जाता है और इन घरों को पानी नहीं चढ पाता। पशुपालक होने की वजह से पानी की जरूरत अधिक होने के कारण हररोज कठिनाइयों से जूझना पड रहा है।
ये सभी परिवार अभी भी हिमाचल सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि सरकार इनको कब नई लाईन बिछा कर पानी के दर्शन करवाएगी। ग्रामीणों रतन तनवर,ज्ञान सिंह, सुनील तनवर, रामदास, शेर सिंह तनवर, मदन लाल, बलदेव, जोगिंदर, पवन कुमार आदि ने सरकार व विभाग से इनको आ रही पानी की समस्या को हल करने की गुहार लगाई है।
