सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां प्रकाशित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला के सभी पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ, 52-दून, 53-सोलन (अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 का कार्य प्रथम जनवरी 2020 की अर्हता तारीख के आधार पर पूर्ण कर लिया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। उन्होंने समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मण्डलों आदि से 14 फरवरी 2020 तक किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) के कार्यालय में अथवा सम्बन्धित मतदान केन्द्रो में अन्तिम रूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में से कटवाने में अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जा सके। केसी चमन ने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक जो पुनरीक्षण अवधि के दौरान अपना नाम दर्ज करवाने या मतदाता फोटो पहचान पत्र की प्रविष्टि में शुद्धि करवाने में असफल रहा हो वे किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में अथवा सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूची-2020 के प्रारूप प्रकाशन के समय जिला के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में 198178 पुरुष व 186746 महिला मतदाता कुल 384924 मतदाता दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान ६९१८ नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं तथा 2125 मतदाताओं के नाम मृत्यु या स्थान परिवर्तन व दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से अपमार्जित किये गये है। केसी चमन ने कहा कि कुल 6918 दर्ज हुए मतदाताओं में से 2717 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के है जो की पहली बार मतदाता बने है। मतदाता सूची के कुल 4793 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। जिला सोलन की मतदाता सूचियों में अब कुल 389717 मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें 200426 पुरूष व 189291 महिलाएं है। जिला के सबसे अधिक 88886 मतदाता 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र व सबसे कम 65156 मतदाता 54-कसौली निर्वाचन क्षेत्र में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का निशुल्क निरीक्षण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार या नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में अथवा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है। मतदाता सूचियां राज्य निर्वाचन विभाग की वैबसाईट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की पीडीएफ फाईल की सी.डी. 100 रुपए रुपये प्रति सी.डी. की दर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सोलन से भी प्राप्त कर सकते हैं।
