राष्ट्रीय विज्ञान मेले में कुनिहार की 3 छात्राएं चयनित
बी एल सेंट्रल पब्लिक विद्यालय कुनिहार की लायन एक क्लब की दो छात्राएं निहारिका पाल, निकिता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि की छात्र कोमल ने ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय विज्ञानं मेले में भाग लिया। जानकारी देते हुए गोपाल शर्मा ने बताया की ग्रीन स्कूल पुरस्कार वितान समारोह कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली में 6 फरवरी को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था जिसमे निहारिका पाल और निकिता ने राज्य स्तरीय ग्रीन स्कूल कार्यक्रम जिला बिलासपुर में भाग लिया था। विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने इन सभी बच्चों को उनकी उपलब्धि के लिए बहुत बधाई दी। इस विज्ञान मेले के दौरान इन छात्रों के साथ गोपाल शर्मा और जिला विज्ञानं साइंस सुपरविसर अमरीश मौजूद रहे। विद्यालय अध्यक्ष और प्रधानचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि ने भी इन सभी बच्चों को बधाई दी। बच्चों को इस समारोह में प्रमाण पात्र भी बांटे गए।
