वृंदावन में उमड़ी भक्तों की भीड़
श्री बाँके बिहारी विश्व मंगलम सेवा धाम के मुख्य संस्थापक व ब्यास पीठ के प्रमुख आचार्य हरि जी महाराज अर्की मटेरनी वाले आजकल उतर प्रदेश वृंदावन के गीता आश्रम में 5 दिवसीय भक्त माल कथा में अपनी अमृत वाणी से भक्तों को निहाल कर रहे हैं। यह कथा 6 फरवरी से 10 फरवरी तक वृंदावन के गीता आश्रम में चल रही है। सेवा धाम के प्रैस सचिव डी डी कश्यप व स्यामा नन्द ने बताया कि 5 फरवरी से कुनिहार व आसपास से हरि जी महाराज के लगभग 150 शिष्य इस कथा के श्रवण के लिए 3 बसों द्वारा वृंदावन पहुंचे है व कथा का आनन्द ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कथा के तीसरे दिन हरि जी महाराज ने प्रवचनों में कहा कि सभी धर्मों का सार केवल गुरु भक्ति है। गुरु भक्ति के जाप से जन्म जन्मांतर के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। शिष्यों को हमेशा गुरु का आदर सम्मान करना चाहिए और गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। हरि जी महाराज ने कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ा तब तब भगवान को पाप का नाश करने के लिए अवतार लेकर धरती पर आना पड़ा। ब्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण के अवतार के कई प्रषंग भक्तों को सुनाए गए। इस कथा के श्रवण के लिए कुनिहार के अलावा शिमला,मण्डी, सुंदर नगर,नारकण्डा आदि से भी सैंकडो भक्त वृंदावन पहुंचे हैं।
