भारतीय राज्य पैन्शनर महा संघ की राज्य कार्यकारणी की प्रथम बैठक
भारतीय राज्य पैन्शनर महा संघ की राज्य कार्यकारणी की प्रथम बैठक प्रदेश अध्यक्ष ब्रहमा नन्द की अध्यक्षता में बिलासपुर में धोलरा विश्राम गृह में आयोजित की गई । इस बैठक में भारतीय महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने बताया, कि इस बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों,सदस्यों और प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारणी के सद्स्यो ने भाग लिया। बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद सर्व सम्मति से आठ प्रस्ताव पारित किये गये ।जिस में पैन्शनरो के लिये राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति का गठन करने। 65,70 व 75,वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मुल वेतन में जोड़े जाने ।कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने।चिकित्सा भत्ते का कैशलेस भुगतान किये जाने।परिवहन निगम के सेवा निवृत कर्मचारियो के भुगतान के लिए स्थायी प्रावधान करने और प्रदेश के कर्मचारियो को 7वें वेतन आयोग को केन्द्रीय आधार पर दीये जाने की मांग की गयी।कर्मचारी महासंघ के पुर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा,ओपी गोयल की सेवा बर्खास्तगी को बहाल करने के और अन्ये कर्मचारी जिन्हे राज नैतिक आधार पर पीडित किया गया है उन्हे भी बहाल किये जाने की मांग की गई।भारतीय महासंघ के वरिठ उपाध्यक्ष घन श्याम शर्मा ने अपने सम्बोधन में संघ के बारे विस्तृत जानकारी दी।अध्यक्ष ने आये हुए सभी लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी दो महीनोे में जिला तथा तहसील स्तर पर संगठन का गठन कर दिया जायेगा।इस अवसर पर वरिठ उपाध्यक्ष डीके सोनी,महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ,उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर,कोषाध्यक्ष किशोरी लाल,कार्यालय सचिव सुभाष पठानिया,मुख्य सलाहकार बलराम पूरी,सदस्य प्रभु राम वर्मा,भूप सिंह,पुरषोतम ठाकुर,उत्तम वालिया,एसपी शर्मा,चेत राम तंवर,रामस्वरुप ,ओम प्रकाश गर्ग,प्रताप चंदेल,रामसिंह ठाकुर सहित करीब 50 पैन्शनर उपस्थित रहे ।
