सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब की बैठक का आयोजन

सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय बिलासपुर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता रेनबो स्टार क्लब के प्रधान अजय कौशल ने की। बैठक में विशेष रूप से क्लब की संरक्षक शीला सिंह ने शिरकत की। बैठक में नशे पर चर्चा करते हुए शीला सिंह ने कहा कि आज का युवा हमारा देश का भविष्य है लेकिन युवा नशे के दलदल में फंस कर अपना भविष्य को खराब कर रहा है। खासकर चिट्टा सरगना नशा माफिया पर प्रहार करते हुए उन्होंने युवाओं को चिट्टे के दुष्परिणामों के बारे में बताया की चिट्टा का एक ऐसा नशा है जिसका एक या दो बार सेवन करने के बाद, कोई भी इसका आदी हो जाता है और इसे छुड़ाने के लिए कई बार मरीज़ को भर्ती भी करना पड़ता है। सफेद रंग के पाउडर सा दिखने वाला ये नशा एक तरह का सिंथेटिक ड्रग है। हेरोइन के साथ कुछ केमिकल्स मिलाकर ये ड्रग तैयार किया जाता है। हाल ही में हिमाचल के अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तार हुए नशे के सौदागरों से ये बात सामने आई है कि कैसे वो युवाओं और बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। जो नशा करते हैं, वही इसे आगे बढ़ा रहे हैं। क्लब के प्रधान अजय कौशल ने कहा कि 17 फरवरी को जन जागरण अभियान छेड़ा जाएगा। नशा माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भलाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारी आशीष, निखिल शर्मा, शिवानी, अंशु शर्मा, अंकिता, आकांक्षा चंदेल, विनय चंदेल, नेहा ठाकुर,अनिता, वासुदेव, नीतीश इत्यादि युवा मौजूद थे।