उपायुक्त द्वारा फोरलेन निर्माण कार्य के संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों, फोरलेन कार्य में संलग्न विभिन्न निजी कंपनियांे के प्रबंधकों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। केसी चमन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुम्हारहट्टी में फोरलेन एवं फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को 31 मार्च, 2020 तक पूर्ण करें ताकि पर्यटकों व स्थानीय निवासियों को फोरलेन एवं फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दृष्टिगत पेश आ रही समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि कुम्हारहट्टी में फोरलेन निर्माण कार्य में यह ध्यान रखा जाए कि यहां विभिन्न दिशाओं से आने वाले मार्गों पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन कार्य के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त सड़कों की मुरम्मत साथ-साथ सुनिश्चित बनाई जाए ताकि यातायात के सुचारू संचालन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। केसी चमन ने कहा कि सोलन शहर में सपरून स्थित गुरूद्वारे से चंबाघाट तक फोरलेन कार्य के तहत लगने वाली रिटेनिंग वाल तथा डंगों के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब्जी मंडी के समीप क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपों को 20 फरवरी, 2020 तक बदल दिया जाए। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चंबाघाट वाया बसाल कंडाघाट मार्ग का मुरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चंबाघाट से कंडाघाट तक बिजली के बड़े खम्बों को स्थानांतरित करने के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। बैठक में अवगत करवाया गया कि कुल 13 बड़े खंबों को अन्यत्र स्थापित किया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि सपरून चौक पर फ्लाईओवर निर्माण के दृष्टिगत न्यायाधीश आवास तथा अतिरिक्त उपायुक्त के आवास को स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी, 2020 से सपरून चौक पर फोरलेन निर्माण कार्य आरंभ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सप्ताहांत में पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही एवं स्थानीय निवासियों को होने वाली परेशानी के दृष्टिगत प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार दोपहर बाद से सोमवार सुबह तक सड़कों पर खुदाई कार्य न करें।
