कलाकारों ने गीत-संगीत से दी सामुदायिक वन संवर्धन योजना की जानकारी
प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने तथा वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों को सक्रिय रूप से जोड़ने के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा सामुदायिक वन संवर्धन योजना आरम्भ की गई है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत सौर तथा ब्यूंखरी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में दी। कलाकारों ने बताया कि योजना के अंतर्गत गत दो वर्षां में ग्राम स्तर की 20 वन विकास प्रबंधन समितियां गठित कर अनुमोदित कार्यों के लिए 1.83 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पौधरोपण अभियान में विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए विद्यार्थी वन मित्र योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत 374 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। योजना के तहत लगभग 300 हेक्टेयर भूमि पर 01 लाख 67 हजार पौधे रोपित किए गए हैं। जंगली जड़ी-बूटियों को बेचने व निजी जमीन पर इनके उत्पादन को बढ़ावा देकर रोज़गार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से वन समृद्धि जन समृद्धि योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत जड़ी-बूटी आधारित औषधि निर्माण के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 25 प्रतिशत तक अनुदान देने तथा व्यक्तिगत निजी उद्यमी को भी जड़ी-बूटी व्यापार संबंधी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। कलाकारों ने बताया कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत राज्य के पंजीकृत अस्पतालों में भर्ती होने पर प्रति परिवार 5 लाख रुपये के निःशुल्क इलाज का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत राज्य के 199 अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है, जिसमें से 56 अस्पताल निजी क्षेत्र में हैं। प्रदेश सरकार ऐसे परिवारों को भी उपचार सुविधा उपलब्ध करवा रही है जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि हिमकेयर के तहत पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज करवाने के लिए अलग से कार्यालय स्थापित किया गया है। योजना के तहत अब तक 5 लाख 50 हजार परिवारों को पंजीकृत किया जा चुका है। कलाकारों ने उपस्थित लोगों को गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सहारा योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस नवीकरण योजना की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सौर के प्रधान लक्ष्मी शर्मा, वार्ड सदस्य हंसराज, बिमला, युवा मंडल प्रधान केएल शर्मा, ग्राम पंचायत ब्यूंखरी के प्रधान राजकुमार राणा वार्ड सदस्य बिमला, चरण सिंह, भगवान दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
