दाड़लाघाट के गांव ग्वाह में स्थानीय ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव ग्वाह में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमे युवक मडंल के सदस्यों के इलावा स्थानीय महिलाओं ने गांव ग्वाह में प्राकृतिक जल स्त्रोतों व गांव के मंदिर के प्रांगण की साफ सफाई की। वहीं स्थानीय गांव के युवा सदस्य विनोद शर्मा ने बताया कि गांव में कई पेयजल स्त्रोत खराब हो गए हैं इसलिए इन्हें साफ किया गया। इसी के साथ गांव के रास्तों में उगी झाड़ियों को भी काटा गया और आसपास की साफ सफाई की गई ताकि गांव में किसी भी तरह की कोई बीमारियां न हो। इस मौके पर विनोद शर्मा, रमेश शर्मा, योगेश शर्मा, नीरज शर्मा, धीरज शर्मा, महिला मंडल की प्रधान लता शर्मा, कांता देवी, प्रोमिला शर्मा, गीता शर्मा, गांव के सभी बच्चों सहित अन्य ग्रामीणों मौजूद रहे।
