मुख्यमंत्री ने दिए सिर्फ आश्वासन, नहीं की मांगे पूरी
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक अध्यक्ष सुखराम नड्डा की अध्यक्षता में हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अपनी पुरानी मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। पुरानी मांगों में पंजाब पद्धति पर लाभ तथा 65, 70 व 75 वर्ष पूरे करने के बाद 5, 10 व 15% के भत्ते को बेसिक पेंशन में समायोजित करना। इन मांगों को सेवानिवृत्त कर्मचारी 2 वर्ष पूर्व से उठा रहे हैं। मांगों के पक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कई बार आश्वासन दिए गए मगर कर्मचारियों को ठगा जैसा महसूस हो रहा है। बिलासपुर डिवीजन के एकसीन से कई बार पे ग्रेड के बारे में आग्रह किया गया मगर कोई भी सकारात्मक हल नहीं किया जा रहा है। अगर समय रहते सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांग का समाधान नहीं किया गया तो एसोसिएशन कोर्ट की राह में जाने से भी नहीं हिचकिचाएगी। इस अवसर पर सुखराम नड्डा, जगन्नाथ शर्मा, प्रेम सिंह, नानकू राम, प्रेम केशव, सुंदर राम, बद्रीदास, सुहारु राम, दिल्लू राम, नंदलाल, संतराम, परसराम, लेखराम, प्रेमी देवी, सत्य देवी, लछु राम, रामलाल, शिवराम, रतनलाल, सुखराम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
