पैंशनरों की मांगों को प्राथमिकता से निपटाएं : केसी चमन
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सभी विभागों के अधिकारियों को पैंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने तथा पैंशनरों की शिकायतों के निवारण के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। केसी चमन आज यहां जिला पैंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि पैंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान बजट उपलब्ध होने पर समय पर करें तथा बजट न होने की स्थिति में संबंधित विभागाध्यक्षों से इसकी मांग अविलम्ब करें। उन्होंने नालागढ़ के बरोटीवाला में जिला राजस्व अधिकारी को पैंशनर्ज कल्याण संघ के कार्यालय निर्माण के लिए 2 बिस्वा भूमि आबंटित करने के मामले को शीघ्र निपटाने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने पैंशनर्ज कल्याण संघ के आग्रह पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को अर्की के डूमैहर के जधाणा में स्थापित गौसदन के चारों ओर कांटेदार तार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने उपायुक्त कार्यालय से कोटला नाला तथा शामती की ओर जाने वाले ऑटो रिक्शा को काली माता मंदिर तक बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित ओपीडी पर्ची बनाने के लिए खिड़की हमेशा खुली होनी चाहिए ताकि वरिष्ठ नागरिकों को अधिक देर तक पंक्तिबद्ध न होना पड़े। उन्होंने कहा कि अर्की में एसआरएल लैब की सुविधा प्रदान करने संबंधी मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा ताकि रोगियों को अपने परीक्षण करवाने के लिए शिमला व सोलन न जाना पडे़। बैठक में पैंशनर्ज ने नगर परिषद सोलन के वार्ड 12,13 व 14 में मल निकासी प्रणाली, रसोई गैस आपूर्ति तथा पैदल रास्ते संबंधी समस्याओं के शीघ्र निपटारे की मांग की। बैठक में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को अर्की उपमंडल के अंतर्गत लकड़ी के क्षतिग्रस्त बिजली के खंबों को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जल शक्ति विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैंशनरों के बीमा की अदायगी के मामलों को शीघ्र निपटाएं। उपायुक्त ने नगर परिषद सोलन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने उपायुक्त कार्यालय से राजकीय महाविद्यालय सोलन तक की सड़क का सीमांकन करवाकर अवैध निर्माण को हटाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पुराने उपायुक्त कार्यालय से सपरून तक पैदल मार्ग की निविदाएं हो चुकी हैं तथा इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा। बैठक में कार्यकारी सहायक आयुक्त टशी संडूप, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ संजीव धीमान, उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार, पैंशनर्ज संघ के केडी शर्मा, जयदेव, जयानंद शर्मा, जगदीश पंवर, डीडी कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिला के विभिन्न पैंशनर्ज संघों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
