पाइनग्रोव स्कूल ने प्राप्त की एक और उपलब्धि
( words)
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू और धरमपुर, हिमाचल प्रदेश, जिला सोलन ने ग्रीन स्कूल पर्यावरण आडिट कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में 172 विद्यालयों ने भाग लिया और सी एस इ के महानिदेशक सुनीता नारायण द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। एस कार्यक्रम के तहत सी एस इ के द्वारा विभिन्न पर्यावरण मापदंडो जैसे जलवायु ऊर्जा उपयोग, भूमि और अपशिष्ट के ऑनलाइन डाटा का मुल्यांकन किया गया। हिमाचल प्रदेश, जिला सोलन के 97 सहित 147 ऑनलाइन सबमिशन राज्य से किए गए थे। पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू के विज्ञान के अध्यापक वीरेंदर चौहान को पाइनग्रोव स्कूल की तरफ से (सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट) सी एस इ द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया गया।
