संतोषजनक समस्या निवारण के लिए समस्या स्थल तक पहुंचे अधिकारी
शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए समस्या स्थल तक पहुंचे और शिकायतकर्ता की समस्या का संतोषजनक हल करने का प्रयास करें। सरवीण चौधरी सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बघेरी में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कर रही थी। शहरी विकास मंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भूमि एवं राजस्व से जुड़े विभिन्न मामलों को संवेदनशीलता के साथ निर्धारित समय अवधि में निपटाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं को जनमंच में पहुंचने से पहले निपटाएं। उन्होंने कहा कि यदि समय पर समस्याएं निपटती रहें तो आमजन की शिकायतों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत निवारण के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि बद्दी, नालागढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों से घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य अविलम्ब आरम्भ किया जाए। इस अवसर पर उपायुक्त सोलन केसी चमन ने अवगत करवाया कि बद्दी, नालागढ़ एवं आसपास के 229 गांवों में घर-घर से कचरा उठाने के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है और शीघ्र ही इस दिशा में कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। आवास मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि अपने परिवेश एवं गांव तथा शहर को प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त रखने में सहयोग दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग नालियों इत्यादि में कचरा फैंकते हैं उन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बद्दी के गुप्ता बिल्डर्ज को शीघ्र रियल ऐस्टेट नियमन प्राधिकरण (रेरा) के साथ पंजीकरण के लिए निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने की स्थित में इस बिल्डर द्वारा निर्मित किए गए आवासों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ प्राधिकरण को निर्देश दिए कि इस मामले को रेरा के साथ उठाएं। सरवीण चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि वे विवाह, जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण निर्धारित समय अवधि में करवाएं ताकि उन्हें समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बद्दी को निर्देश दिए कि सोलन-नालागढ़-रामशहर-चमदार बस सेवा का मामला क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण से उठाया जाए। उन्होंने बघेरी बस अड्डा में पेयजल आपूर्ति 10 दिन में सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। जनमंच में बघेरी, बैरछा, खिल्लियां, घोलोवाल, मस्तानपुर, करसोली, जोघों, कश्मीरपुर, बरूणा तथा जगतपुर ग्राम पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों के लगभग 3000 लोग उपस्थित रहे। जनमंच के लिए पूर्व जनमंच की अवधि में 55 तथा जनमंच में 25 शिकायतों प्राप्त हुईं। इनमें से 28 का निपटारा सुनिश्चित बनाया गया। जनमंच में 104 मांगे भी प्राप्त हुई। जनमंच में 43 हिमाचली प्रमाण पत्र तथा 24 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। 08 चरित्र प्रमाण पत्र, एक समुदाय प्रमाण पत्र, 02 कानूनी वारिस प्रमाण पत्र, 14 अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, 09 अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, 12 हल्फनामें तथा 03 जीपीए बनाई गई। कुल 119 इंतकाल किए गए। जनमंच के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निशुल्क शिविर में 511 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। 13 व्यक्तियों का दंत परीक्षण किया गया तथा 74 व्यक्तियों के नेत्र जांचे गए। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में 223 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में दूध के 32 नमूने एकत्र किए गए। मल के 32 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में 55 व्यक्तियों का आधार के लिए पंजीकरण किया गया। 52 व्यक्तियों के लर्नर चालक लाईसेंस बनाए गए तथा 52 व्यक्तियों का फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के लिए पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा, दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर सहित भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन केसी चमन, पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
