राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में मनाया विश्व रेडियो दिवस
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में विश्व रेडियो दिवस 2020 मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। प्रार्थना सभा में प्रवक्ता अर्थशास्त्र पीसी बट्टू ने वर्तमान परिवेश में रेडियो की प्रसगिकता पर बोलते हुए बताया कि रेडियो आज भी सच्चा मित्र की तरह कार्य कर रहा है। यूनेस्को प्रतिवर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाता है। इस वर्ष के लिए थीम रेडियो और विविधता रखा है। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी को इस दिवस पर दी।
