समाज सुधार और राष्ट्रीय निर्माण में शिक्षकों का विशेष योगदान : नरेंद्र कपिला
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की इकाई खंड अर्की ने दाड़लाघाट में कर्तव्य बोध कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सोलन जिलाध्यक्ष नरेंद्र कपिला व संगठन मंत्री अमरदेव शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। खंड अध्यक्ष सुनील ने महासंघ की रचना के उद्देश्य बताने के साथ अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य वक्ता राजेंद्र वर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। अध्यक्ष नरेंद्र कपिला ने वर्तमान परिवेश में समाज सुधार और राष्ट्रीय विषय पर शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा समाज सुधार और राष्ट्रीय निर्माण में शिक्षकों का विशेष योगदान रहता है। राजेंद्र वर्मा ने शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों की चुनौतियों पर बोलते हुए कहा कि शिक्षक का अपने कर्तव्य से विमुख होने का सीधा संदेश है कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य व उनमें राष्ट्रीयता की भावना का विध्वंस नजदीक है। विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षकों को अपने कर्तव्य का बोध अति आवश्यक है। समाज तभी उत्कृष्ट श्रेणी के नागरिक पैदा कर सकता है जब शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन सजगता के साथ करेंगे। इस अवसर पर लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया।
