सोलन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़े कई ग्राम हीरोइन, चरस और शराब की बोतलें
( words)
- बुधवार शाम सोलन के कोटलानाला में एक युवक को 1.23 ग्राम हेरोईन के साथ पकड़ा गया। युवक का नाम क्षितिज धारटा निवासी रोहड़ू जिला शिमला बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
- बुधवार रात पुलिस ने सन्नी कुमार नामक एक युवक, निवासी नजदीक स्लाटर हाऊस, धोबीघाट त० व जिला सोलन, से HP Gas गोदाम जौणाजी रोड़ सोलन पर 2.73 ग्राम हैरोईन बरामद की। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
- बुधवार, सोलन पुलिस ने बाई पास सब्जी मण्डी गेट के पास खड़ी एक पिकअप में बैठे तीन व्यक्तियों से 0.712 kg चरस बरामद की। तीनो व्यक्तियों का नाम भोपिन्द्र मैहता और नरेश मैहता गांव लघेत, चौपाल व पंकज कालटा गांव चियुणा बदलावग, चौपाल जिला शिमला बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाइ जा रही है।
- बुधवार शाम कण्डाघाट पुलिस ने साधुपुल रोड पर नीरज शर्मा नामक एक युवक गांव वाकनाघाट जिला सोलन की गाड़ी HP51 8046 महेन्द्रा थार की तलाशी ली। गाड़ी के अन्दर से कुल रकम मु० 20,000 /- रुपये तथा 7.67 ग्राम चरस बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में मामला दर्ज किया गया और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
- बुधवार रात पुलिस ने बलबहादुर नामक एक व्यक्ति जो की नेपाल का निवासी है, और सोलन के वार्ड 15 धोबीघाट में रहता है, से 12 बोतल शराब देशी मार्का पैराडाईज संतरा बरामद की। शराब को रखने बारे बलबहादुर उपरोक्त कोई भी परमिट/ लाईसैंस पेश न कर सका। पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
