चिन्मय विद्यालय नौणी में जमा दो के बच्चों के लिए किया विदाई समारोह का आयोजन
चिन्मय विद्यालय नौणी में जमा दो के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के जमा एक के बच्चों द्वारा किया गया था जिसमे कार्यक्रम की अद्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य शुभोजीत घोष द्वारा की गई। इनके साथ विद्यालय के उप प्रधानचर्या सुशिल कुमार व मुख्याध्यापिका दीक्षा तिवानी तथा अध्यापक व गैर अद्यापक वर्ग भी मौजूद था। कार्यक्रम में जमा एक के बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद जमा दो के बच्चों की रैंप वाक, मैजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताएं हुई। इसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्य शुभोजीत घोष द्वारा आर्यन को मिस्टर व अर्चना को मिस चिन्मय तथा उमेश खन्ना को मिस्टर व मेदिनी को मिस फेयरवेल चुना गया। इसके साथ ही प्राची व ऋषभ को बेस्ट वाक, सलोनी व निखिल को बेस्ट हेयरस्टाइल तथा वंशिका को बेस्ट पर्सनालिटी चुना गया तथा इन सभी को समृति चिन्ह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
