नौणी यूनिवर्सिटी में पैकेज ऑफ प्रैक्टिस पर राज्य स्तरीय अधिकारी कार्यशाला का आयोजन
( words)
डॉ वाईएस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री (यूएचएफ), नौणी 15 फरवरी को सुबह 11:00 बजे विस्तार शिक्षा निदेशालय में पैकेज ऑफ प्रैक्टिस (सब्जियों) पर राज्य स्तरीय अधिकारी कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला में डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह, उप-महानिदेशक (बागबानी), भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली बतौर मुख्यातिथि व डॉक्टर अशोक कुमार सारियल कुलपति, चौ.स.कु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। डॉक्टर परविंदर कौशल, कुलपति, डॉ वाई एस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी इस कार्यशाला की अद्यक्षता करेंगे।
