करलोटी से वाया समलोहल होकर घुमारवीं तक कोई बस सेवा ना होने से परेशानी
शहीद भगत सिंह संगठन घुमारवीं के अध्यक्ष नीतीश कुमार व महासचिव ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करलोटी से वाया समलोहल होकर घुमारवीं तक कोई बस सेवा ना होने को लेकर एक ज्ञापन स्थानीय विधायक को दिया जिसमें उस क्षेत्र से घुमारवीं शिक्षा ग्रहण करने वाले पचास छात्र छात्राओं के हस्ताक्षर भी किया गए है। उनक्त कहना है कि 70 वर्षो से देश की आजादी की बाद भी यह क्षेत्र आज तक बस सुविधा से वंचित है जिस कारण इस क्षेत्र के स्कूली बच्चो व नोकरी पेशा करने वालो को मीलो दूर पैदल चलना पड़ रहा है। चुनाव के दौरान हर बार दोनों ही दलों के नेता इस क्षेत्र की जनता को बस सुविधा उपलब्ध कराने बारे आश्वासन दे तो जाते है पर वायदा आज तक पूरा नही लिया। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को चेताते हुए कहा कि तुरन्त इस रूट पर छात्र छात्राओं व स्थानीय लीगो को बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए अन्यथा वह सरकार एवम जिला प्रशासन घेराव करने पर मजबूर होंगे।
