धुन्दन में ग्रीन ईको क्लब ने विद्यालय परिसर में चलाया सफाई अभियान
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में ग्रीन ईको क्लब ने विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। सदस्यों ने क्लब प्रभारी के नेतृत्व में अवधिपूर्ण फूलों को निकाला व मोसमानुसार वातानुकूलित पोधों को लगाया। इस दौरान क्लब सदस्यों ने पोधों की गुड़ाई और जैविक खाद डाली व सिंचाई भी की। इस कार्य में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर, मैडम रमन, अमर सिंह, मुकेश कुमार, सेवादार निर्मला ने भी सहयोग किया।
