धुन्दन के टुयरु वार्ड में चलाया सफाई अभियान
ग्राम पंचायत धुन्दन के टुयरु वार्ड में पंचायत उपप्रधान त्रिलोक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिला मंडल टुयरु की महिला सदस्यों ने गांव के रास्तों की सफाई की। इस दौरान सभी ने कंटीली झाड़ियों का कटान किया, इधर-उधर बिखरा कूड़ा करकट व पॉलीथिन इकट्ठा करके कूड़ेदान में डाला। इस दौरान सारी टीम ने गांव के तीन पेयजल टैंकों, बावड़ियों और छोटी टंकियों की सफाई की और उसके बाद चुना भी किया। इसके बाद सभी पेयजल स्रोतों में क्लोरीन पाउडर भी डाला गया ताकि पानी मे कोई भी कीटाणु न रहें। पंचायत उपप्रधान त्रिलोक सिंह ने सभी के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया। इस कार्य मे महिला मंडल टुयरु की प्रधान सुनीता देवी, कमला देवी सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।
