शिव महापुराण कथा के आठवें दिन किया हनुमान जन्म कथा सहित शिव ज्योतिर्लिंगों की कथा का व्याख्यान
प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में चल रही 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा के आठवें दिन की कथा में आचार्य हेमन्त गर्ग ने हनुमान जन्म कथा सहित शिव ज्योतिर्लिंगों की सुंदर कथा सुनाई। जयेष्ठ सोमवार को शिव महापुराण कथा सुनने के लिए भारी सँख्या में कथा प्रेमी पहुंचे व गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन भी किए। कथा में आचार्य हेमन्त गर्ग जी नें श्रोताओ को बजरंग बली के जन्म की विस्तृत कथा सुनाते हुए श्री राम जी के प्रति समर्पण व आस्था की झलक दिखाई। भगवान व भक्त के प्रेम कथा से समाज को भक्ति किस तरह होनी चाहिए का सुंदर सन्देश दिया। इसके साथ ही कथा में शिव ज्योतिर्लिंगों का भी विस्तृत व्याख्यान किया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को हर परिस्थिति में भगवान की स्तुति करनी चाहिए, भगवान की स्तुति से हर कष्ट व दुख दूर हो जाते हैं। सुंदर आरती के साथ कथा को विराम दिया गया। उसके बाद भण्डारा वितरित किया गया। इस अवसर पर गुफा समिति प्रधान राम रत्तन तनवर, उप प्रधान अमरीश ठाकुर, गुमान कंवर, देशराज पूरी, हरिपाल, राजेन्द्र चौधरी, राम दयाल, दीपक, नेक राम वर्मा, रितिक जोशी, जयपाल, सुभाष, प्रमोद सहित समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। गुफा समिति के प्रधान ने बताया कि 20 फरवरी को कथा समापन पर प्रदेश के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल शिरकत करेंगे व प्राकृतिक गुफा में भोले शंकर की पिंडी के दर्शन कर शिव कथा श्रवण करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा तथा 22 फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन समिति व शम्भू परिवार द्वारा किया जाएगा।
