मांगो के चलते की मंत्री विप्पिन सिंह परमार से मुलाकात
हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परिषद् के एक राज्यस्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने के के शर्मा, विशेष कार्यकारी अधिकारी एवं अश्वनी शर्मा राज्य महासचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री विप्पिन सिंह परमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री विप्पिन सिंह परमार के समक्ष आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों को एलोपैथिक चिकित्सको के समक्ष वेतनमान देने एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियो की सेवा निवृति की आयु साठ साल करने की मांग की। स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगो पर सहानुभूति पर विचार करने का आश्वासन दिया। डॉक्टर अश्विन शर्मा, महासचिव ने जानकारी दी की परिषद् के एक प्रतिनधिमंडल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री की अगवाई में अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी शीघ्र ही मुलाकात करेगा।
