कर्मचारी वर्ग ने की केन्द्र के वेतनमानों से जुड़ने की मांग
भारतीय पैन्शनरज महासंघ हिमाचल प्रदेश सरकार से प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले वेतनमान को यंहा लागू करने की मांग करता है। प्रैस को जारी विज्ञप्ति में हिमाचल पैशनर महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियो के विभिन संगठन और समस्त कर्मचारी वर्ग केन्द्र के वेतनमानो से जुड़ने की मांग कर रहा है। उन्होँने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियो पर पहले से ही केन्द्र सरकार के आर एण्ड पी रुल्ज लागू होते हैं इसलिए वेतन मान भी केन्द्र का ही मिलना चाहिए। इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि कर्मचारी पंजाब के अधार पर वेतनमान नही चाहते तथा सरकार को अपना वेतन आयोग बनाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। देश के अनेक राज्य भी केन्द्र सरकार के वेतनमान ही दे रहे हैं। इन्दर पाल शर्मा ने मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर से आग्रह किया है कि वे इस बजट सत्र में प्रदेश के कर्मचारियो के लिये उनकी मांग पर केन्द्रीय वेतनमान दिए जाने की घोषणा करे। शर्मा ने मुख्य मंत्री से प्रदेश के पैन्शनरो के लिये शीघ्र सँयुक्त सलाहकार समिति का गठन किए जाने की भी मांग की है।
