परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा किए लैपटॉप प्राप्त
( words)
सरस्वती विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित किए जा रहे लैपटॉप प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गीताराम ठाकुर ने बताया कि इस विद्यालय के 12 मेधावी विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर ये लैपटॉप प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि इन मेधावी विद्यार्थियों में प्रकृति, ईशा, स्मृति, तरुण, हर्ष, अंकिता, शिल्पा, विकास, चेतना, अंबिका, चारु व सिमरन हैं। प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर व अन्य अध्यापकों ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इनको तथा इनके अभिभावकों को भी बधाई दी है।
