एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के बारे में दी जानकारी
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में "एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान" के बारे में जानकारी सांझा की। प्रातः कालीन सभा में एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने अपने वक्तव्य में बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुरू किया गया। इस अभियान का उददेश्य एक राज्य दूसरे राज्य की रीति-रिवाज, परम्परा, रहन-सहन, खान-पान और संस्कृति को सीखे व आगे बढ़ाने का प्रयास करे। इस अभियान के अन्तर्गत "अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" मनाया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने इस दिवस के औचित्य को सिद्ध करते हुए बताया कि यूनेस्को ने अंदेशा जताया कि कई भाषाएँ लुप्त होने के कगार पर है। इस दिवस का उद्देश्य अपनी मातृभाषा को जानना और बोलने में गर्व होना चाहिए। मातृभाषा में जो भावों की अभिव्यक्ति हो सकती है, वह अन्य भाषा में नहीं। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने संबोधन में बताया कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एक जुट होना जरूरी है और मातृभाषा को बोलते हर देशवासी एकता की मिशाल कायम करे। इस दौरान प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी देशवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
