द एसवीएन कुनिहार में मनाया फेयरवेल समारोह
कुनिहार स्थित द एसवीएन सीवीएस स्कूल वडोर घाटी में कक्षा नवम व दशवी कक्षा का फेयरवेल समारोह मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत कर जनसमूह को भावुक कर दिया। कार्यक्रम में वंश तँवर को मिस्टर फेयरवेल तथा श्रृष्टि चौहान को मिस फेयरवेल चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन टी सी गर्ग, प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा व निदेशक लुपिन गर्ग ने किया। कार्यक्रम मे स्कूल चेयर मेन टीसी गर्ग ने सभी बच्चो को कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमे अपने विद्यालय के बच्चों से पूरी आशा है कि हमारे विद्यालय के बच्चे आगे चलकर सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे और विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। बच्चों ने प्राथमिक स्तर से अब तक जो शिक्षा एवं संस्कार इस विद्यालय में प्राप्त किए हैं, वही आगे चलकर उनके सपनों को पूरा करने में सहयोगी बनेंगे।वही स्कूल प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा ने बच्चों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा देेने की सलाह दी। छात्र-छात्राओं ने विदाई गीत, ग्रुप डांस, एकल डांस प्रस्तुत किया। स्कूल निदेशक लुपिन गर्ग ने सभी बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई दी व साथ ही विद्यालय अध्यापकों को भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी व उन्होंने कहा कि स्कूल ही देश के विकास की नींव होते हैं। इस मौके पर सुमन, लालिमा जोशी, कृष्णा, मधु, शांता, कृतिका व कक्षा नवी व दशवी के छात्र छात्रा मौजूद रहे।
