संत निरंकारी मिशन गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाएगा बाबा हरदेव सिंह की जयंती
संत निरंकारी मिशन शाखा दाड़लाघाट के प्रवक्ता दिनेश गुप्ता ने कहा कि 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह की 66 वीं जयन्ती गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाएगा। उस दिन मिशन की सभी शाखाओं में होने वाले सत्संग कार्यक्रमों में बाबा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी और उनके जीवन तथा शिक्षाओं से प्रेरणा ली जायेगी। गुरु पूजा दिवस के उपलक्ष्य में ही 23 फरवरी, 2020 को संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें देशभर में सरकारी अस्पतालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन अस्पतालों की सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर अस्पतालों में संत निरंकारी मिशन सफाई अभियान चलाएगा। संत निरंकारी सत्संग भवनों तथा पार्कों की सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस अभियान में फाउंडेशन के वोलंटियर तथा सेवादल के भाई-बहन अपनी-अपनी निर्धारित वर्दी में सेवाएं देंगे। दिनेश गुप्ता ने कहा कि गुरु पूजा दिवस पर मिशन के द्वारा ऐसे वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान वर्ष 2003 से आयोजित किये जा रहे हैं। सन् 2010 से यह अभियान संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे हैं।
