हादसे की चपेट में आई स्कोर्पिओ, एक की मौत
( words)
कराडाघाट-ग्याणा सड़क मार्ग पर एक स्कोर्पियो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात कराडाघाट-चंडी कश्लोग सड़क मार्ग पर करीब 300 फुट नीचे ग्याणा लिंक रोड पर गाड़ी नंबर एचपी-52बी-2223 गिरने से चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान जितेंद्र कुमार पुत्र मनसाराम गांव घुमारो के रूप में हुई है। पुलिस थाना दाड़लाघाट ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार जनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
