प्राचीन शिव ताण्डव गुफा में विशाल भण्डारे का आयोजन
प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में 11 दिवसीय शिवमहापुराण कथा व महा शिवरात्रि पर्व के सफलतापूर्वक आयोजन के अवसर पर शनिवार को गुफा प्राँगण में समिति व शम्भू परिवार द्वारा क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने मालपुआ व अन्य लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया। शिव गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन के लिए लम्बी कतारे लगी रही। अपने आराध्य शिव की पूजा अर्चना कर भक्तों ने भण्डारे का प्रशाद ग्रहण कर अपना शिवरात्रि का व्रत पूरा किया। शम्भू परिवार के सदस्य देसराज पूरी ने बताया कि गड़खल बाबा बालक नाथ मंदिर के बाबा विजय कुमार ने भी गुफा में विराजमान शिवलिंग के दर्शन किए व भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गुफा समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
